पाकिस्तानी खिलाड़ी पर ICC की बड़ी कार्रवाई, भारत के खिलाफ मैच में की थी ये शर्मनाक हरकत
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 06:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रहीं। पहले मेंस एशिया कप में भारत के हाथों लगातार तीन हार और अब विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भी पाकिस्तान की टीम का हाल बेहाल है। टूर्नामेंट में खेले गए शुरुआती दोनों मैचों में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी, जिनमें से दूसरी शिकस्त भारत के खिलाफ आई।
रविवार, 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 248 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम केवल 159 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सिर्फ ओपनर सिदरा अमीन ने 81 रनों की पारी खेलकर कुछ उम्मीदें जगाईं।
गुस्से में मैदान पर फेंका बैट
40वें ओवर में स्नेह राणा की गेंद पर सिदरा अमीन आउट हो गईं। शतक से चूकने और टीम की हार तय होने की निराशा में उन्होंने गुस्से में अपना बैट मैदान पर पटक दिया। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई और बाद में मैच रेफरी ने इस पर संज्ञान लिया।
ICC ने सुनाई सजा
मैच के अगले दिन, सोमवार 6 अक्टूबर को ICC ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि सिदरा अमीन ने कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन किया है। यह नियम मैदान पर क्रिकेट उपकरण या अन्य सामान से दुर्व्यवहार से जुड़ा है।
मैच रेफरी ने इसे लेवल-1 अपराध माना और सिदरा को फटकार लगाई। हालांकि उन पर जुर्माना नहीं लगाया गया, लेकिन उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया है। इस तरह पाकिस्तान की महिला टीम को एक और हार का सामना करने के साथ ही उसकी स्टार बल्लेबाज भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जद में आ गईं।