मुझे महत्व नहीं दिया गया इसलिए मंत्रिपद से इस्तीफा दिया : किरोड़ी लाल मीणा

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 12:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के मंत्रिपद से कई दिन पहले इस्तीफा देने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्रिपद इसलिए छोड़ा क्योंकि लोगों ने उन्हें महत्व नहीं दिया। मीणा ने लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में कुछ सीट पर भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। मीणा ने कहा, ‘‘मैंने इस सरकार में मंत्रिपद इसलिए छोड़ दिया क्योंकि जिन लोगों की मैं 45 वर्षों से सेवा कर रहा था, उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी।''

उन्होंने दौसा में आदिवासी दिवस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित किया और कहा कि वह आरक्षण के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं होने देंगे। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘चुनाव से पहले लोग कहते थे कि अगर (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी सत्ता में आए तो वह आरक्षण खत्म कर देंगे। मोदी आ गए हैं और डॉ. किरोड़ी लाल की जिम्मेदारी है कि वह आरक्षण के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं होने देंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News