तेजस्वी ने लालू यादव के ऑफर पर दी अपनी प्रतिक्रिया कहा- नीतीश गांधीवादी हैं, वे गांधी के...

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 02:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  बिहार की सियासत में हचलल दिखाई दे रही है। पूर्व डिप्टी सीएम ने नीतीश कुमार को लालू यादव की तरफ से दिए ऑफर पर बयान जारी किया है। तेजस्वी यादव ने कहा, "लालू जी ने ऐसी बात मीडिया को शांत करने के लिए कही थी। आप लोग रोज पूछते रहते हैं, तो क्या बोलेंगे।" नीतीश कुमार की वापसी पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि, 'जो भी गांधीवादी हैं, वह हमारे साथ आएंगे। नीतीश कुमार गांधीवादी हैं, वे गांधी के सिद्धांतों पर चलते हैं।'

PunjabKesari
इस बीच नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि RJD के एक नेता का कहना है कि दरवाजे बंद है, तो दूसरे बड़े नेता बोलते हैं कि दरवाजा खुला हुआ है। इसका मतलब यह है कि कन्फ्यूजन उधर है, इधर नहीं, हम जहां हैं वही हैं। इस मामले में LJPR के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और राजद सपना देख रहे हैं। एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत है।


इससे पहले, लालू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला है और नीतीश को इसे खुला रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार साथ आते हैं, तो उनका स्वागत है और वे उनका साथ लेंगे। लालू यादव ने यह भी कहा कि अगर नीतीश कुमार भाग जाते हैं, तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News