बेटे की चाह थी, लेकिन बेटी पैदा हुई, मां ने 17 दिन की नवजात को पानी की टंकी में फेंका, हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 08:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के झुंझनू जिले में एक महिला ने अपनी 17 दिन की बच्ची को पानी की टंकी में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला ने बताया कि उसे बेटा चाहिए था लेकिन बेटी हुई, जिस वजह से उसने बच्ची को पानी की टंकी में फेंककर ढक्कन बंद कर दिया।

कोतवाली अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि श्री राम कॉलोनी निवासी आचकी देवी (22) ने संतान के रूप में बेटा नहीं होने पर अपनी 17 दिन की बच्ची को रविवार को पानी की टैंक में फेंककर ढक्कन बंद कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला ने इस संबंध में अपने एक परिचित को सूचना दी थी, जिसके बाद उसके पति ने पुलिस में हत्या का मामला दर्ज करवाया।

अधिकारी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सोमवार को महिला को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि अदालत ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News