मैं ड्रग्स का धंधा करता हूं... इस मशहूर एक्टर के बेटे ने कूबला जुर्म, पुलिस पूछताछ में कई नेताओं के नाम बताए

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तानी एक्टर साजिद हसन के बेटे साहिर हसन ने हाल ही में ड्रग्स की तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की है। एआरवाई न्यूज के अनुसार, साहिर हसन फिलहाल मुस्तफा आमिर हत्याकांड के मामले में पुलिस रिमांड पर है। इस मामले में पुलिस ने साहिर हसन को हिरासत में लिया था, और अब वह ड्रग्स के कारोबार से जुड़ी जानकारी दे रहा है।

पिछले दो सालों से गांजा बेच रहा था
साहिर हसन ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से ड्रग्स की तस्करी में शामिल था। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता के मैनेजर के बैंक अकाउंट के जरिए ड्रग्स की पेमेंट ट्रांसफर करता था। साहिर ने ये भी खुलासा किया कि वह 13 साल की उम्र से गांजे का आदी था और पिछले दो सालों से गांजा बेच रहा था। वह स्नैपचैट के जरिए ड्रग्स की तस्करी करता था और इसके लिए बाजिल और याह्या नाम के लोगों से गांजा लेता था। वह कूरियर कंपनियों का इस्तेमाल करके लाखों रुपए का गांजा तस्करी करता था।

साहिर ने पुलिस को बताया कि वह हर हफ्ते 4 से 5 लाख पाकिस्तानी रुपए का भुगतान करता था और महीने में दो बार एक किलोग्राम से अधिक गांजा खरीदता था। उसने यह भी कबूल किया कि वह 10,000 पाकिस्तानी रुपए में एक ग्राम गांजा बेचता था और इसके लिए डिजिटल स्केल का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने साहिर हसन को एक दिन की रिमांड पर भेजा है और अब इस मामले की आगे की जांच चल रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News