अगली सरकार बनाने पर हम पत्थरबाजों के खिलाफ सभी मामले वापस ले लेंगे : उमर

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 04:29 PM (IST)

श्रीनगर : पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कांफ्रैंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनावों में सत्ता में आती है तो हम पत्थरबाजों के खिलाफ सभी मामलों को खत्म कर देंगे।  उमर ने कहा कि यदि हम अगली सरकार बनाते हैं तो हम पत्थरबाजों के खिलाफ सभी मामलों को वापस ले लेंगे। दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिला के खन्नाबल इलाके में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उमर ने दोहराया कि नैशनल कांफ्रैंस की सरकार विवादास्पद जन सुरक्षा अधिनियम (पी.एस.ए.) को रद्द कर देगी। 


बारामुला लोकसभा सीट में जीत का दावा करते हुए उमर ने कहा कि उनकी पार्टी अनंतनाग सीट पर भी जीत हासिल करेगी, यदि लोग वोट करने के लिए बाहर आएंगे। इससे पहले उमर ने कहा था कि सदर-ए-रियासत (राष्ट्रपति) और वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) के पद को जम्मू कश्मीर में वापस लाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News