''मैं ईसाई हूं, मैं केवल गाॅड को सैल्यूट करूंगी राष्ट्रीय ध्वज को नहीं'' प्रिंसिपल ने नहीं फहराया तिरंगा

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 09:36 AM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर देश का राष्ट्रीय ध्वज फहराने और उसे 'सैल्यूट' करने से साफ इनकार कर दिया। इश साल रिटायर होने जा रही प्रिंसिपल तमिलसेल्वी ने ये कहकर झंडा फहराने से इनकार कर दिया की उनकी धार्मिक मान्यता ऐसा करने की इजाजत नहीं देती है। जिसके बाद स्कूल में  सहायक प्रधानाध्यापिक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।  

प्रिंसिपल तमिलसेल्वी ने  कहा कि वह याकूबा ईसाई (Yakoba Christian) है और इसलिए ऐसा नहीं कर सकीं। उन्होंने  कहा कि उनका मकसद राष्ट्रीय ध्वज को कोई नुकसान या अनादर करना नहीं था  हम केवल गॉड को सैल्यूट करते हैं और किसी को नहीं। हम ध्वज का सम्मान करते हैं लेकिन हम केवल गॉड को सैल्यूट करेंगे।  

वहीं मामला विवादों में आने के बाद जांच भी शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले से जुड़ी शिकायत धर्मपुरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) के पास पहुंची है। शिकायत में बताया गया कि प्रधानाध्यापिका ने पहले भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौकों पर छुट्टी ली थी और पिछले कई वर्षों में वह 15 अगस्त पर ऐसी छुट्टी बीमरी की बात कहते हुए लेते रही हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News