स्पोर्टियर लुक में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा एन लाइन, 16.82 लाख रुपए है शुरुआती कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 11:09 AM (IST)

ऑटो डेस्क: हुंडई  ने क्रेटा एन लाइन की कीमतों का ऐलान कर दिया है। कंपनी इस स्पोर्टियर एन लाइन को एन8 और एन10 ट्रिम्स में लेकर आई है, जिसकी कीमत 16.82 लाख-20.30 लाख रुपये के बीच है। यह भारत में हुंडई का तीसरा एन लाइन मॉडल है। ग्राहकों के लिए 29 फरवरी से इसकी बुकिंग शुरु कर दी गई है और 25,000 रुपए में बुक करवाया जा सकता है। 

PunjabKesari

एक्सटीरियर-

कॉस्मेटिक रूप से, ऐसा लगता है कि हुंडई ने पिछले एन लाइन मॉडल की तुलना में क्रेटा एन लाइन के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है। बड़े बदलाव इसके फ्रंट, साइड, रियर और इंटीरियर में हैं। क्रेटा एन लाइन में आपको 18 इंच के एलॉय व्हील मिलने वाले हैं, जबकि क्रेटा में आपको 17 इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं। फ्रंट बंपर और रियर बंपर का डिज़ाइन थोड़ा अलग है। एन लाइन बैजिंग के साथ-साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर में आपको रेड इन्सर्ट्स देखने को मिलेंगें। स्टीयरिंग व्हील भी अलग है। बड़ा स्पॉयलर इसकी रियर प्रोफाइल को स्पोर्टी लुक देता है।

PunjabKesari

कलर ऑप्शन-

हुंडई तीन मोनोटोन एक्सटीरियर कलर एबिस ब्लैक पर्ल, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे मैट (एन लाइन ट्रिम के लिए विशेष) - साथ ही तीन डुअल-टोन - एटलस व्हाइट, शैडो ग्रे और थंडर ब्लू में पेश की गई है।

  PunjabKesari

इंटीरियर और फीचर्स-
2024 हुंडई क्रेटा एन लाइन का इंटीरियर रेड और ब्लैक कलर में दिया है। स्टैंडर्ड क्रेटा को डुअल-टोन इंटीरियर थीम दी है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर रियर डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, एक टायर प्रेशर मॉनिटर, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेवल 2 ADAS तकनीक, 6 एयरबैग जैसी सुरक्षा सुविधाएँ दी हैं। अन्य फीचर्स के लिए पैनोरमिक सनरूफ, डुअल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार फ्रंट सीटें, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम शामिल हैं।

PunjabKesari

प्राइज़-

Variant

Price

Creta N Line N8 MT

Rs.16.82 Lakh

Creta N Line N10 MT

Rs.18.32 Lakh

Creta N Line N8 DCT

Rs.19.34Lakh

Creta N Line N10 DCT

Rs.20.30 Lakh

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News