जल्द एंट्री कर सकता है Hyundai Creta का इलेक्ट्रिक वर्जन, टेस्टिंग के दौरान सामने आई झलक

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 04:21 PM (IST)

ऑटो डेस्क. भारत सहित दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई भी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आ रही है। हाल ही में क्रेटा ईवी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है। साउथ कोरिया में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग की जा रही है।


फीचर्स

PunjabKesari
साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई गाड़ी में फ्रंट फेंडर मांंउटिड चार्जिंग पोर्ट, लोगो की पोजिशन में बदलाव, फ्रंट और रियर में ब्‍लैंक्‍ड ऑफ ग्रिल के साथ ही 17 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स दिए गए हैं। भारत में हाल ही में हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया। इस आईसीई वेरिएंट में दिए गए फीचर्स कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी दिए जा सकते हैं, जिसमें 360 डिगी कैमरा, ADAS, बेहतर इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ जैसे कुछ फीचर्स शामिल हैं।


रेंज


उम्‍मीद है कि कंपनी इसके प्रोडक्‍शन वेरिएंट में 55 से 60 kWh की क्षमता की बैटरी देगी। जिससे सिंगल चार्ज में एसयूवी को करीब 500 किलोमीटर तक की रेंज मिल पाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News