न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश हुई 2025 Hyundai Tucson, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 12:30 PM (IST)

ऑटो डेस्क. हुंडई मोटर ने न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में नई 2025 Tucson पेश की है। इस गाड़ी में पैरामीट्रिक ज्वेल थीम और अपडेटेड सिग्नेचर LED DRLs के साथ नई फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसके आगे-पीछे नए बंपर मिलते हैं और इनमें नई स्किड प्लेट्स लगाई गई हैं, जो टक्सन को चौड़ा बनाती हैं। इसके अलावा नए अलॉय व्हील और एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम बैजिंग भी दी है।


सुविधाएं

PunjabKesari
2025 Hyundai Tucson में ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन दी गई है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड, 2 कप होल्डर, USB C-टाइप पोर्ट, हेड-अप डिस्प्ले, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट है, जिसमें फॉरवर्ड अटेंशन वार्निंग (FAW) और क्रॉसविंड स्टेबिलिटी कंट्रोल (CWC) और HVAC कंट्रोल के लिए रोटरी नॉब की सुविधा भी है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस गाड़ी में एक 2.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.6-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News