हैदराबाद में दर्दनाक हादसा! चारमीनार के पास आग ने मचाया तांडव, बच्चों समेत 8 की मौत
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 11:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क। हैदराबाद के पुराने शहर में स्थित ऐतिहासिक चारमीनार के नज़दीक गुलज़ार हाउस इलाके में देर रात भीषण आग लग गई। इस हृदयविदारक घटना में बच्चों समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि बचाव कार्य जारी रहने के कारण अभी भी कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और फंसे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया। हालांकि संकरी गलियों और घनी आबादी वाले इलाके के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
8 मृतकों की हुई पहचान, 2 बच्चे भी शामिल
इस भीषण अग्निकांड में जान गंवाने वाले आठ लोगों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में अभिषेक मोदी (30), राजेंद्र कुमार (67), मुन्नीभाई (72), सुमित्रा (65), इराज (2 वर्ष), आरुषि जैन (17), हर्षाली गुप्ता (7 वर्ष) और शीतज जैन (37) शामिल हैं। मृतकों में दो मासूम बच्चे और एक नाबालिग भी शामिल हैं जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
#Hyderabad : #FireAccident
— Surya Reddy (@jsuryareddy) May 18, 2025
Tragic, at least 8 people died, after a major #fire 🔥 broke out in a building at #GulzarHouse Road near #Charminar this morning today.
More than 10 fire engines reached the spot and the fire fighters 🚒 trying to douse the fire.
Police, fire… pic.twitter.com/AyAI6zy6JY
बचाव कार्य जारी
बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद अब तक 10 से 15 लोगों को सफलतापूर्वक आग के चंगुल से निकाल लिया है। इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। हालांकि अभी भी इमारत के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका बनी हुई है जिसके कारण बचावकर्मी लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं।
स्थानीय विधायक ने लिया जायजा
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक ने भी घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बचाव कार्यों का समन्वय करने और पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर पुराने शहर के संकरे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर कर दिया है।