हैदराबाद: जिम में वर्कआउट करते हुए कांस्टेबल को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही मौत
punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 11:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ रहे है जब नाचते-नाचते या फिर चलते और बैठे-बैठे ही हार्ट अटैक मौतें हो रही हैं। हैदराबाद से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। हैदराबाद के आसिफ नगर पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल की जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक 24 साल का कांस्टेबल विशाल जिम में एक्सरसाइज कर रहा था, इसी दौरान वह अचानक गिर गया और कुछ ही पलों में उनकी मौत हो गई। मामला गुरुवार का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल विशाल को कार्डियक अरेस्ट आया था। पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कांस्टेबल विशाल आसिफ नगर थाने में कार्यरत था। विशाल फिलहाल बोइनपल्ली में रहते थे।