सनकी पति की शर्मनाक करतूत, काले जादू के नाम पर उतरवाए पत्नी और सास के कपड़े और फिर...
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 07:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कई बार अंधविश्वास इंसान को ऐसे रास्ते पर ले जाता है, जहां इंसानियत और नैतिकता दोनों पीछे छूट जाती हैं। नवी मुंबई में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने काले जादू के बहाने अपनी पत्नी और सास के साथ शर्मनाक हरकतें कीं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी फरार है।
काले जादू के नाम पर उतरवाए कपड़े
यह मामला नवी मुंबई के वाशी इलाके का है, जहां रमेश नाम का युवक, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का रहने वाला है, अपनी पत्नी राधा और सास सरिता के साथ किराए के मकान में रह रहा था। रमेश का व्यवहार पहले से ही संदेहास्पद था। अप्रैल 2025 में रमेश ने दावा किया कि राधा के छोटे भाई की शादी में अड़चनें आ रही हैं और इन्हें दूर करने के लिए एक विशेष टोटका करना होगा। उसने दोनों महिलाओं से कहा कि उन्हें अपने कपड़े उतारने होंगे, तभी यह टोटका सफल होगा।
डर और शर्म के चलते मानी बात, फिर ली अश्लील तस्वीरें
राधा और सरिता ने शर्म और पारिवारिक चिंता के चलते रमेश की बात मान ली। लेकिन रमेश की नीयत कुछ और ही थी। उसने दोनों की अश्लील तस्वीरें खींच लीं और फिर इन्हें ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल किया।
ब्लैकमेल कर बुलाया अजमेर, फिर की और शर्मनाक हरकत
रमेश ने राधा को धमकाया कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसी डर में उसने राधा को अजमेर बुलाया, और वहां पहुंचने पर उन तस्वीरों को राधा के पिता और भाई को व्हाट्सएप पर भेज दिया। इससे राधा पूरी तरह टूट गई।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, आरोपी फरार
राधा ने हिम्मत दिखाते हुए अपने परिवार के साथ वाशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 3 जुलाई 2025 को रमेश के खिलाफ केस दर्ज किया है।
उस पर निम्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है:
- IPC धारा 351(2) – आपराधिक धमकी
- IPC धारा 352 – जानबूझकर अपमान और हमला
- आईटी एक्ट – इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लीलता फैलाने का प्रयास
- महाराष्ट्र काला जादू, अघोरी और अन्य अमानवीय प्रथाएं (रोकथाम) कानून 2013
फिलहाल रमेश फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश तेज़ कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।