पति बोला- दोस्तों संग सो जाओ, नहीं तो पोर्न वीडियो डाल दूंगा! फिर पत्नी ने...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के पानीपत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने समाज और इंसानियत दोनों को झकझोर दिया है। एक पति ने पैसे के लालच में अपनी पत्नी की गरिमा और विश्वास को इस कदर रौंदा कि सुनकर कोई भी सिहर उठे। पत्नी को जबरन दोस्तों के साथ संबंध बनाने को कहा, और न मानने पर उसकी फर्जी आईडी बनाकर उस पर अश्लील वीडियो डाल दिए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2020 में पानीपत निवासी पंकज नाम के युवक से हुई थी। शादी के शुरुआती दिन अच्छे बीते, लेकिन कुछ ही समय में पति का बर्ताव पूरी तरह बदल गया वह अक्सर दहेज की मांग करने लगा, छोटी-छोटी बातों पर पीटता और अपमान करता। पीड़िता का कहना है कि पति शराब और सट्टेबाजी का आदी था और पैसों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता था।
पत्नी को दोस्तों के सामने परोसा
इस मामले ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं जब पीड़िता ने बताया कि उसका पति अपने दोस्तों को घर बुलाता और उनसे कहता- "जो करना है करो, ये तुम्हारी मर्जी।" वह पत्नी से भी कहता कि अगर उसे घर में रहना है तो इन दोस्तों के साथ सोना पड़ेगा ताकि वह उनसे पैसे ऐंठ सके। जब वह विरोध करती तो उसे कमरे में बंद कर बाहर चला जाता।
बनाई फर्जी आईडी, अपलोड किए पोर्न वीडियो
जैसे इतना सब कुछ कम था, तो आरोपी पति ने अपनी पत्नी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए और उन पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए। वह पत्नी से साफ कहता कि उसे सिर्फ पैसा चाहिए, चाहे जैसे आए। पीड़िता ने कहा कि पति कहता था- "जहां से भी पैसा लाओ, जैसे लाओ, बस लाओ।" जब पत्नी ने इन घिनौनी हरकतों का विरोध किया तो आरोपी पति ने उसे उनकी छोटी बेटी के साथ घर से बाहर निकाल दिया। फिर पत्नी घर से चली गई, अब पीड़िता दर-दर की ठोकरें खा रही है और इंसाफ की गुहार लगा रही है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, IT एक्ट और महिला शोषण से जुड़े धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान सोशल मीडिया पर डाली गई अश्लील सामग्री की भी फोरेंसिक जांच करवाई जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
कानून क्या कहता है?
इस तरह के मामलों में भारत का कानून बेहद सख्त है।
-
दहेज प्रताड़ना के तहत आईपीसी की धारा 498A में 3 साल तक की सजा का प्रावधान है।
-
IT एक्ट 2000 के तहत किसी की फर्जी प्रोफाइल बनाकर उस पर आपत्तिजनक सामग्री डालने पर भी कड़ी सजा हो सकती है।
-
महिला शोषण और यौन उत्पीड़न के मामलों में भी गंभीर धाराएं लगाई जाती हैं।