रात को सांप को मारकर सो गए पति-पत्नी, सुबह नहीं उठे दोनों... 4 मासूम बच्चे हुए अनाथ
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 07:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सर्पदंश का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार रात घर में सांप देखकर दंपत्ति ने उसे मार तो दिया, लेकिन अगली सुबह दोनों की रहस्यमयी मौत हो गई। प्राथमिक जांच में अंदेशा है कि घर में मौजूद किसी अन्य सांप ने उन्हें रात में डस लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
मामला जिले के भैयाथान विकासखंड के ग्राम बसकर का है। यहां के निवासी तुलेश्वर गोंड़ (40) और उनकी पत्नी नीता (38) गुरुवार शाम खेत से लौटे थे। घर में जहरीले सांप को देखकर उन्होंने डंडे से उसे मार डाला और एक कोने में रख दिया। खाना खाने के बाद दोनों ज़मीन पर सो गए। उनके चारों बच्चे पास के कमरे में सो रहे थे।
शुक्रवार सुबह जब बच्चे जागे तो माता-पिता को बेसुध पाया। पड़ोस की महिला को बुलाया गया, जिसने तुलेश्वर से बात करने की कोशिश की। तुलेश्वर ने कमजोर आवाज़ में कहा कि सांप को मार दिया है और भाई को बुला दो, मुझे नींद आ रही है। इसके बाद दोनों दोबारा बेसुध हो गए।
परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां नीता को मृत घोषित किया गया और तुलेश्वर ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।
परिजनों और ग्रामीणों का मानना है कि घर में छिपे किसी दूसरे सांप ने सोते समय दोनों को डस लिया होगा। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर है। चारों बच्चे अब अनाथ हो गए हैं, जिनकी उम्र 6, 8, 10 और 12 वर्ष है।
ये भी पढ़ें...
- Heavy Rain Alert: गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
देश के कई हिस्सों में मानसून का असर कहर बनकर टूटा है। दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में मौसम विभाग ने 30 अगस्त के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाढ़ और बारिश जनित घटनाओं में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। आपदा प्रबंधन विभागों ने लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।