GST CUT RATE: HUL ने डव शैंपू, लाइफबॉय साबुन, हॉर्लिक्स, कॉफी सहित कई जरूरी प्रोडक्ट्स किए सस्ते – जानिए नए दाम और पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 22 सितंबर से देशभर में जीएसटी (GST) स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है, और इसका सीधा फायदा अब आम लोगों की जेब पर दिखने लगा है। पहले ऑटो कंपनियों ने दाम घटाए और अब FMCG सेक्टर ने भी राहत की सौगात दे दी है।

देश की सबसे बड़ी कंज़्यूमर गुड्स कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने ऐलान किया है कि वह अपने कई चर्चित प्रोडक्ट्स — जैसे डव शैंपू, लाइफबॉय साबुन, हॉर्लिक्स, ब्रू कॉफी, लक्स, क्लोजअप टूथपेस्ट आदि की कीमतें घटा रही है।

कंपनी का यह कदम सरकार के GST स्लैब रिफॉर्म के बाद सामने आया है, जिसमें अब 4 टैक्स स्लैब्स की बजाय केवल 2 टैक्स स्लैब – 5% और 18% लागू किए जा रहे हैं। HUL ने विज्ञापन जारी कर नई कीमतों की पूरी लिस्ट सार्वजनिक कर दी है।

 22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम

HUL ने पुष्टि की है कि नए दाम वाले प्रोडक्ट्स का स्टॉक जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा, और ग्राहक 22 सितंबर से इन सस्ते दामों का लाभ उठा सकेंगे।

नीचे देखें प्रमुख प्रोडक्ट्स की नई और पुरानी कीमतों की तुलना:

प्रोडक्ट पुराना दाम नया दाम
डव शैंपू (340ml) ₹490 ₹435
हॉर्लिक्स (200g जार) ₹130 ₹110
किसान जैम (200g) ₹90 ₹80
लाइफबॉय साबुन (75g) ₹68 ₹60
क्लिनिक प्लस शैंपू (355ml) ₹393 ₹340
सनसिल्क शैंपू (350ml) ₹430 ₹370
डव हेयर सीरम (75g) ₹45 ₹40
लाइफबॉय 4-पैक (75g x 4) ₹68 ₹60
लक्स 4-पैक (75g x 4) ₹96 ₹85
क्लोजअप टूथपेस्ट (150g) ₹145 ₹129
लैकमे 9to5 कॉम्पैक्ट (9g) ₹675 ₹599
किसान केचअप (850g) ₹100 ₹93
हॉर्लिक्स वूमन (400g) ₹320 ₹284
ब्रू कॉफी (75g) ₹300 ₹270
नॉर टमाटर सूप (67g) ₹65 ₹55
हेलमैन मेयोनीज (250g) ₹99 ₹90
बूस्ट (200g) ₹124 ₹110

GST स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव

GST काउंसिल की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया कि अब देश में पहले की तरह 5%, 12%, 18%, और 28% टैक्स स्लैब नहीं रहेंगे। अब केवल दो दरें — 5% और 18% होंगी, जिससे फूड, पर्सनल केयर, बेवरेजेस और हेल्थ प्रोडक्ट्स जैसी चीज़ें किफायती हो जाएंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे आम आदमी पर टैक्स का बोझ कम होगा और मार्केट में खरीदारी को बढ़ावा मिलेगा।

ग्राहकों के लिए राहत की खबर

HUL जैसी प्रमुख कंपनी द्वारा कीमतें घटाना इस बात का संकेत है कि अब आम उपभोक्ताओं को ब्रांडेड प्रोडक्ट्स भी सस्ती दरों पर मिल सकेंगी। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में और FMCG कंपनियां भी इसी ट्रेंड को फॉलो करेंगी और ग्राहकों को राहत देंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News