Cuts Prices on these Products: डव शैंपू, हॉर्लिक्स और किसान जैम होंगे सस्ते, हो गया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 03:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपने लोकप्रिय प्रोडक्ट्स के दाम घटाने का ऐलान किया है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। यह कदम सरकार द्वारा जीएसटी में की गई कटौती के बाद उठाया गया है।

ग्राहकों को मिलेगा फायदा

HUL ने अखबारों में विज्ञापन देकर यह जानकारी दी कि संशोधित MRP वाले नए पैक जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगे। कुछ जगह ग्राहकों को पैक में बढ़ी मात्रा भी मिल सकती है यानी या तो कम दाम मिलेगा या ज्यादा उत्पाद उसी कीमत में।

नई रेट लिस्‍ट

उत्पाद का नाम पुरानी कीमत (रुपए)  नई कीमत (रुपए)
डव शैम्पू (340 एमएल) 490  435
क्लिनिक प्लस स्ट्रॉन्ग एंड लॉन्ग शैम्पू (355 ml)  393 340
सनसिल्क ब्लैक शाइन शैम्पू (350 ml) 430  370
Dove Serum Bad (75 g)     45     40
लाइफबॉय साबुन (75g X 4)  68   60
लक्स रेडिएंट ग्लो साबुन (75g X 4) 96 85
क्लोजअप टूथपेस्ट (150 g) 145 129
Lakmé 9 to 5 Compact (9g)     675  599
किसान केचप (850g)   100     93
हॉर्लिक्स जार (200 ग्राम) 130     110
हॉर्लिक्स वूमेन प्लस (400g) 320  284
ब्रू कॉफी (75g)  300  270
नॉर टमाटर सूप (67g) 65   55
हेलमैन्स रियल मेयोनेज (250g) 99 90
किसान जैम (200g) 90    80
बूस्ट (200g)   124     110



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News