कोलकाता : झुग्गियों में लगी भीषण आग, बुजुर्ग शख्स की मौत, 200 लोग हुए बेघर

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 08:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कोलकाता के नारकेलडांगा इलाके में शनिवार रात एक भीषण आग लग गई, जिसमें लगभग 30 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस हादसे में 65 साल के हबीबुल्लाह की जलकर मौत हो गई, और करीब 200 लोग बेघर हो गए।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे आग की खबर मिली। आग इतनी तेज़ी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग ने मौके पर 17 दमकल गाड़ियां भेजीं और पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

आग बुझाने के बाद, दमकल कर्मियों को एक गोडाउन में हबीबुल्लाह का जला हुआ शव मिला। माना जा रहा है कि वह आग लगने के दौरान गोडाउन में फंस गए थे और बाहर नहीं निकल सके। रविवार को पश्चिम बंगाल के नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों को अस्थायी आवास और वित्तीय सहायता देने का आश्वासन दिया। मृतक के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा भी की गई।

हालांकि मंत्री के दौरे के बाद इलाके में हंगामा हो गया। कुछ झुग्गीवासियों ने स्थानीय पार्षद पर आरोप लगाया कि उन्होंने अवैध दुकानें और झुग्गियां बनवाकर आग लगने का खतरा बढ़ाया। इसके बाद पार्षद के समर्थकों और स्थानीय निवासियों के बीच झड़प हो गई, जिसे पुलिस ने शांत कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News