‘फ्लैट'' में आग लगने से जिंदा जली बुजुर्ग महिला, एक अन्य घायल

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 07:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पुणे के कोंढवा इलाके में रविवार को आवासीय इमारत में आग लगने से 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एनआईबीएम रोड पर स्थित सनश्री इमारत की चौथी मंजिल के ‘फ्लैट' में अपराह्न तीन बजे आग लग गई और दमकल के चार वाहनों को मौके पर भेजा गया जिससे आग पर काबू पा लिया गया।

कोंढवा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनय पाटनकर ने बताया, ‘‘घटना के समय ‘फ्लैट' में तीन लोग थे, जिसमें से एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा, जबकि 65 वर्षीय महिला और एक अन्य पुरुष अंदर फंस गए। उन्हें निकाला गया और बुजुर्ग महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।'' अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसा लगता है कि मेज पर रखे जलते दीये से पर्दे में आग लग गई। आग बुझा दी गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News