पेंट की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान, आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी पहुंचे

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 04:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आगरा में एक पेंट की दुकान और गोदाम में भीषण आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना थाना हरिपर्वत के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की है, जहां अचानक पेंट की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकान के अंदर और ऊपरी मंजिल पर आग की लपटें ऊंची-ऊंची उठने लगीं। आग की तीव्रता को देख आसपास के लोग तुरंत भयभीत हो गए, और साथ ही आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।

आग की लपटें देख मच गई अफरा-तफरी

पेंट की दुकान में लगी आग ने जब विकराल रूप लिया, तो इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें दूर से ही देखी जा सकती थीं। पहले दुकान के शटर को क्रेन की मदद से तोड़ा गया, फिर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने अपनी पूरी मेहनत लगाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन आग का रूप इतना विशाल था कि दमकल कर्मियों के लिए इसे बुझाना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।

कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू

फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने लगातार पानी की बौछार करते हुए आग को धीरे-धीरे काबू में किया। आग के चलते दुकान और गोदाम में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। इसके साथ ही मकान के ऊपरी तल को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद अंततः दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

इस भीषण आग के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पेंट की दुकान और गोदाम में लगी आग के कारण व्यापारियों और मालिकों को भारी नुकसान हुआ है। आग ने पेंट की दुकान के अंदर की सारी सामग्री को पूरी तरह से जला दिया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि, दमकल विभाग और पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News