मणिपुर हिंसा: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 10:57 PM (IST)

इम्फालः मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 57 हथियार और 323 गोला-बारूद बरामद किये गये हैं। राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बरामद किए गए कुल हथियारों और गोला-बारूद की संख्या क्रमश: 868 और 11,518 हो गई है। घाटी के पांच जिलों में 12 घंटों और पड़ोसी पर्वतीय जिलों में आठ से 10 घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है। 

सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘मणिपुर में, पिछले 24 घंटों के बाद 57 हथियार और 323 गोला-बारूद बरामद किये गये हैं। अब तक कुल 868 हथियार और 11,518 गोला-बारूद बरामद किये गये हैं।'' 

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-37 पर आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की गई है। अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिले में आयोजित आदिवासी एकता मार्च के दौरान हिंसक झड़प शुरू हो गई थी। जातीय हिंसा की घटनाओं में, अब तक करीब 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक घायल हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News