BJP पार्षद ने युवक की गोली मारकर कर दी हत्या, पार्टी ने लिया बड़ा फैसला
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 09:51 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पार्षद ने कथित रूप से गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यहां बताया कि आरोपी पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। घटना के सामने आने के बाद भाजपा ने बिष्ट को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
हल्द्वानी के नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार कर्त्याल ने बताया कि घटना रविवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे जज फार्म क्षेत्र में तब हुई जब अपने दोस्त कमल भंडारी के साथ कहीं से वापस आ रहा नितिन लोहनी (22) पार्षद के बेटे से मिलने उसके घर पहुंचा और दरवाजे की घंटी बजाई । उन्होंने बताया कि दरवाजा खुलते ही पार्षद बिष्ट बाहर आया और उसने लोहनी पर कथित रूप से गोली चला दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने से घबराया उसका मित्र भंडारी मौके से भाग गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोहनी को तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है । इस बीच, मृतक के परिजनों ने पुलिस में पार्षद के खिलाफ तहरीर दी है। इधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने पार्षद अमित बिष्ट को पार्टी से निष्कासित कर दिया है । आरोपी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पद पर आसीन था।
