केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, महिला सुरक्षा पर जताई चिंता

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 09:52 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हैदराबाद वेटेनरी डॉक्टर को गैंगरेप और हत्या, उन्नाव में बलात्कार के बाद लड़की को जलाने जैसी घटनाओं के बाद केंद्र सरकार नींद से जागी है। केंद्र ने महिलाओं की सुरक्षा को सरकार की सर्वाधिक प्राथमिकता वाला विषय बताते हुए इस सिलसिले में सभी राज्यों को हरसंभव कदम उठाने को कहा है।
PunjabKesari
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा है कि वह हाल ही में महिलाओं एवं लड़कियों के साथ हुई जघन्य यौन उत्पीड़न की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के मद्देनजर यह पत्र लिख रहे हैं।
PunjabKesari
गृह सचिव ने कहा, ‘‘महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा सरकार की एक उच्च प्राथमिकता वाला विषय है। सरकार ने इस तरह के अपराधों से सख्त तरीके से निपटने के लिए कानूनी प्रावधानों को मजबूत करने को लेकर कदम उठाए हैं।
PunjabKesari
वहीं, प्रभावी प्रतिरोध के लिए यह जरूरी है कि पुलिस तक आसानी से पहुंच हो और वह महिलाओं के साथ होने वाले अपराध की किसी शिकायत से समय पर तथा अत्यधिक सक्रियता से निपटने में सक्षम हो।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News