दिल्ली में भूख से तीन ​बच्चियों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्ली: तीन सगी बहनों की इसलिए मौत हो गई क्योंकि उन्हें कई दिनों से खाना नहीं मिला। शर्मशार करने वाली यह दर्दनाक घटना देश की राजधानी दिल्ली की है, जहां कुपोषण के कारण तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्चियों की मौत भुखमरी से हुई। इसके बाद दिल्ली सरकार ने मामले में एक मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया। इन तीनों की उम्र दो, चार और आठ साल थी और मंगलवार को उन्हें दोपहर करीब एक बजे उनकी मां और एक मित्र अस्पताल लेकर आए थे। अस्पताल प्राधिकारियों ने पुलिस को उनकी मौत के बारे में सूचित किया। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) पंकज सिंह ने बताया कि जीटीबी अस्पताल में चिकित्सकों के एक बोर्ड ने पुन: परीक्षण किया। 
PunjabKesariप्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण भुखमरी
प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लड़कियों की मृत्यु ‘कुपोषण या भुखमरी और उसकी जटिलताओं के चलते हुई।’ पुलिस ने बताया कि एक फोरेंसिक टीम ने उस स्थल का निरीक्षण किया जहां परिवार रह रहा था और उन्हें वहां से दस्त के इलाज में इस्तेमाल दवाओं की बोतलें और दवाएं मिलीं। लड़कियों का पिता श्रमिक के रूप में काम करता था और वह मंगलवार से लापता है। यद्यपि स्थानीय लोगों का कहना है कि वह काम की तलाश में गया है और कुछ दिनों में लौट आएगा। पुलिस ने बताया कि लड़कियों के शवों पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।

दिल्ली सरकार मामले की मजिस्ट्रेट जांच कर रही: सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने मामले में एक मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है।’’ शुरू में यह प्राकृतिक मौत का एक मामला लगा लेकिन दवाओं की बोतलें मिलने के बाद पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि लड़कियों की मौत में कोई साजिश नहीं है।     स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार गत शनिवार को क्षेत्र में आया था और उनका उनके साथ अधिक संवाद नहीं था।
PunjabKesari
किराए का रिक्शा चलाता था लड़कियों का पिता
लड़कियों का पिता पहले किराए पर एक रिक्शा चलाता था लेकिन कुछ दिनों पहले रिक्शा चोरी हो गया जिसके बाद एक मित्र परिवार को इस क्षेत्र में लेकर आया और उसी ने उन्हें अपने आवास में शरण दी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ी पुत्री मंगलवार को स्कूल गई थी। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि वह अचानक बीमार कैसे हो गई।
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि वह इस मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है जिसमें लड़कियों के कुपोषण से मरना शामिल है। लड़कियों के पिता का जो मित्र लड़कियों की मां के साथ अस्पताल आया था उसने पुलिस को बताया कि बच्चों की तबीयत खराब थी और वह उन्हें अस्पताल ले गया था। लड़कियों की मां की ‘दिमागी हालत’ ठीक नहीं है और उसने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता कि उसकी पुत्रियों को क्या हुआ और उनकी मौत कैसे हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News