अगर आप भी भूल गए हैं IRCTC पासवर्ड तो घबराने की जरूरत नहीं है, जानिए यह आसान तरीका

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 04:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क. अगर आप IRCTC पर अपनी ट्रेन टिकट बुकिंग करने के लिए लॉगिन करना चाहते हैं लेकिन पासवर्ड भूल गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। IRCTC की वेबसाइट पर पासवर्ड रीसेट करने की सुविधा दी जाती है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ईमेल या मोबाइल नंबर के जरिए अपना पासवर्ड रीकवर कर सकते हैं।

ईमेल आईडी के जरिए रीसेट करें पासवर्ड

: IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और "Forgot Password" लिंक पर क्लिक करें।

: अपना यूजर नाम दर्ज करें और आगे बढ़ें।

: आपको एक सुरक्षा सवाल पूछा जाएगा जिसका जवाब आपने पहले सेट किया होगा।

: सही जवाब देने पर आपको IRCTC से एक ईमेल मिलेगा जिसमें पासवर्ड रीसेट करने के निर्देश दिए जाएंगे।

: दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपना पासवर्ड बदलें और इसे मजबूत बनाएं।

फोन नंबर के जरिए पासवर्ड रीसेट करें:

: वेबसाइट पर जाएं और "Forgot Password" पर क्लिक करें।

: अपना नाम और कैप्चा कोड भरें।

: अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा जिस पर एक OTP भेजा जाएगा।

: OTP दर्ज करने के बाद नया पासवर्ड बनाएं और उसे कंफर्म करें।

: कैप्चा कोड डालकर नया पासवर्ड सबमिट करें।

पासवर्ड सेट करते वक्त ध्यान रखें:

: पासवर्ड में लेटर्स, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करें।

: ऐसा पासवर्ड चुनें जो आसानी से अनुमानित न हो जैसे कि 'password123' या '1234567890' से बचें।

अगर आप इन दोनों तरीकों से अपना पासवर्ड रीकवर नहीं कर पा रहे हैं तो आप IRCTC कस्टमर केयर से मदद ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News