Radhika Yadav: इंस्टाग्राम रील्स से करोड़ों की कमाई! जानिए राधिका यादव कितने रुपये कमाती थीं?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क। हरियाणा के गुरुग्राम में स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव का मर्डर मिस्ट्री बन गया है। राधिका यादव की हत्या को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राधिका के पिता दीपक यादव उसके टेनिस अकादमी चलाने से नाराज़ थे तो कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि राधिका इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी जो उसके पिता को पसंद नहीं था। इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई।

पिता ने मारी थी तीन गोलियां, मौके पर हुई मौत

बता दें बीते गुरुवार को दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका को गोली मारकर हत्या कर दी थी। राधिका को तीन गोलियां मारी गई थीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के चार दिन बाद राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट भी सामने आया है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या राधिका की कमाई ही उसकी हत्या की वजह बनी?

क्या कमाई बनी हत्या की वजह?

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राधिका यादव की हत्या की सबसे बड़ी वजह उसकी कमाई बताई जा रही है। दरअसल राधिका ने टेनिस खेलना छोड़ दिया था और अपनी अकादमी शुरू की थी जिससे उसे मोटी कमाई होती थी। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पर भी रील बनाती थी। अपनी कमाई से वह घर का खर्च भी चलाती थी। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका की हत्या इसलिए की क्योंकि लोग उसे ताना मारते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है।

यह भी पढ़ें: Indian Astronaut Space Return: शुभांशु का ड्रैगन कैप्सूल आज करेगा टचडाउन, सुरक्षित वापसी से पहले मंडरा रहे चिंता के बादल, जानिए वजह?

इंस्टाग्राम से नहीं होती थी कमाई, अकादमी थी मुख्य ज़रिया

राधिका यादव की हत्या के 4 दिन बाद उसका इंस्टाग्राम अकाउंट सामने आया है। यह अकाउंट प्राइवेट है। हालांकि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राधिका के इंस्टाग्राम पर सिर्फ 6 ही पोस्ट हैं। इस अकाउंट को सिर्फ 69 लोग ही फॉलो करते हैं वहीं राधिका भी केवल 67 लोगों को ही फॉलो करती थी। ऐसे में साफ है कि इतने कम फॉलोअर्स होने की वजह से राधिका की इंस्टाग्राम से कोई खास कमाई नहीं होती थी। दरअसल इंस्टाग्राम से कमाई फॉलोअर्स की संख्या, इंगेजमेंट रेट और कंटेंट की क्वालिटी पर निर्भर करती है।

यह भी पढ़ें: शादी के 13 साल साल बाद भी इस फेमस एक्टर के क्यों नहीं हैं बच्चे? स्टार ने खुद बताई ये खास वजह, कहा- 'मेरी एक...'

राधिका यादव की कमाई का मुख्य ज़रिया उनकी टेनिस अकादमी ही थी। राधिका खुद एक स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर थीं और बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन भी कर चुकी थीं जिससे उनकी टेनिस अकादमी में कई स्टूडेंट्स ट्रेनिंग ले रहे थे जिससे उसकी अच्छी कमाई होती थी। हालांकि यह कमाई कितनी थी इसकी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।

यह मामला सामाजिक दबाव, पारिवारिक कलह और आधुनिक जीवनशैली के बीच के तनाव को दर्शाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News