कब तक आएगी कोरोना वैक्सीन! प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले से कही ये बात

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 05:31 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि 130 करोड़ देशवासियों की अदम्य इच्छा शक्ति और संकल्प शक्ति इस विषाणु के खिलाफ देश को विजयी बनाकर रहेगी।
PunjabKesari
मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि देश एक विशेष परिस्थिति से गुजर रहा है। भारत के उज्जवल भविष्य छोटे-छोटे बालक आज यहां नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि कोरोना ने सबको रोका हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना के कारण कई भाई-बहन प्रभावित हुए हैं और कई लोगों ने अपनी जान गंवायी है लेकिन मुझे विश्वास है कि देशवासियों की अदम्य इच्छा शक्ति कोरोना के खिलाफ जारी जंग में हमें विजय दिलाएगी।''
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर डटे स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों और सभी कोरोना वॉरियर्स के अथक प्रयास की सराहना करते हुए कहा, ‘‘ इस कोरोना के काल खंड में कोरोना वॉरियर्स चाहे वे डॉक्टर हों, नर्स हों, सफाईकर्मी हों या एंबुलेंस चलाने वाले लोग हों, किस-किस के नाम गिनाउंगा। इन लोगों ने इतने लंबे समय तक जिस प्रकार से ‘सेवा परमो धर्म:' इस मंत्र को जी करके दिखाया है, पूर्ण समर्पण भाव से मां भारती के लाल की सेवा की है, ऐसे सभी कोरोना वॉरियर्स को भी मैं आज नमन करता हूं।''
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं आज देशवासियों को कहना चाहूंगा कि हमारे देश के वैज्ञानिक, हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा एक ऋषि-मुनि की तरह है। वे प्रयोगशालाओं में जी-जान से जुटे हुए हैं। अखंड, एकनिष्ठ तपस्या कर रहे हैं, बड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारत में एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन टेस्टिंग के अलग-अलग चरण में हैं। वैज्ञानिकों से जब हरी झंडी मिल जाएगी, बड़े पैमाने पर उत्पादन होगा और उनकी तैयारियां भी पूरी हैं। तेजी से उत्पादन के साथ वैक्सीन हर भारतीय तक कम से कम समय में कैसे पहुंचे, उसका खाका भी तैयार है, उसकी रूपरेखा भी तैयार है।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News