सोपोर में गैस लीकेज ने मचाई तबाही, दो मंजिला मकान बना राख का ढेर

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 12:31 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर के सोपोर में एलपीजी गैस सिलेंडर से गैस लीक ने एक आशियाने को राख का ढेर बना दिया। फारूक अहमद लावे के घर पर गैस लीकेज से आग लग गई।  देखते ही देखते उसका पूरा मकान जल गया। हांलाकि इस घटना में जानी नुकसान नहीं हुआ है पर फारूक के घर का पूरा सामान भी खाक हो गया।


अग्रिशमनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई पर तब तक मकान जल चुका था। क्योंकि मकान लकड़ी का बना था इसलिए नुकसान काफी हुआ।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News