कहीं टूटे बर्तन तो कहीं बिखरे चूल्हे, 250 टेंट जलकर खाक... महाकुंभ में अग्निकांड का खौफनाक मंजर
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 06:39 PM (IST)
नई दिल्ली: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई। यह आग सेक्टर-19 में स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी और फिर तेजी से फैल गई। आग से कई टेंट और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग एक सिलेंडर से शुरू हुई और फिर कई सिलेंडरों में विस्फोट होने लगे।
लगभग 250 टेंट प्रभावित हुए- चश्मदीद
रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब आठ से नौ सिलेंडरों में ब्लास्ट हुए। आग के फैलने से करीब 15 से 18 टेंट जलकर खाक हो गए। एक चश्मदीद ने बताया कि आग से लगभग 250 टेंट प्रभावित हुए और पूरी मेला क्षेत्र में लपटें ऊंची दिखाई दीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने बताया कि आग शाम 4.30 बजे के आसपास लगी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थिति अब नियंत्रण में है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को राहत कार्य में जुटने के निर्देश दिए हैं।
महाकुंभ 2025 की आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट में कहा गया, "यह घटना बहुत दुखद है। प्रशासन राहत कार्य में तत्पर है और हम सभी की सुरक्षा के लिए मां गंगा से प्रार्थना करते हैं।" महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा। 18 जनवरी तक 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं।
समाजवादी पार्टी ने खड़े किए सवाल
इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। सपा नेताओं का कहना है कि कुंभ की तैयारियों पर सवाल पहले ही उठाए गए थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं, जैसे पीने का पानी और सुरक्षित रहने की व्यवस्था। अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर सरकार को घेरते हुए कहा कि महाकुंभ में लगी आग पर तुरंत गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए।