स्कूल में खौफनाक हादसा! उंगलियों के बीच पेन दबाने पर 11वीं की छात्रा की मौत, सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 11:40 AM (IST)
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक निजी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा की मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली छात्रा ने अपनी नोटबुक में एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने स्कूल की एक टीचर पर अमानवीय सज़ा और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस अब सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।
कैसे सामने आया मामला?
एएसपी आरती सिंह के अनुसार, 17 वर्षीय छात्रा 16 नवंबर को अपने घर पर मृत पाई गई। घर की तलाशी के दौरान उसकी नोटबुक से एक हाथ से लिखा नोट मिला, जिसने मामले को और गंभीर बना दिया।
नोट में छात्रा ने दावा किया कि—
टीचर उसे सज़ा के नाम पर शारीरिक रूप से परेशान करती थीं। एक घटना का ज़िक्र करते हुए उसने लिखा कि टीचर ने उसकी उंगलियों के बीच पेन दबाया। टीचर उसे अपनी बंद मुट्ठी खोलने की चुनौती देती थीं। कक्षा में बैठने पर भी टीचर उसका हाथ पकड़ लेती थीं और कहती थीं कि उनका हाथ ‘ठंडा’ है। परिवार का कहना है कि छात्रा घर पर सामान्य थी, लेकिन स्कूल में उसे किसी प्रकार का अत्याचार झेलना पड़ रहा था। परिवार ने उसकी कॉल डिटेल और स्कूल प्रबंधन की भूमिका की गहन जांच की मांग की है।

पुलिस क्या कह रही है?
एएसपी सिंह ने बताया कि—
➤ पुलिस छात्रा की मौत के कारणों की हर दिशा से जांच कर रही है।
➤ टीचर की भूमिका, स्कूल प्रबंधन, दोस्तों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है।
➤ फिलहाल हत्या या उकसावे की संभावना से भी इंकार नहीं किया गया है।
इस महीने लगातार बढ़ रहे छात्र आत्महत्या के मामले
➤ रीवा और देश के कई हिस्सों में नवंबर महीने में विद्यार्थियों की आत्महत्या के मामले चिंताजनक तरीके से सामने आए हैं।
➤ दिल्ली: 'अगला शाहरुख खान' बनने का सपना देखने वाले छात्र की आत्महत्या
➤ राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कूदकर जान दे दी।
➤ सुसाइड नोट में कुछ शिक्षकों का नाम
मानसिक तनाव का आरोप
परिवार से माफी और अपने अंग दान करने की इच्छा दर्ज थी।
➤ ठाणे: ट्रेन में हमला, फिर छात्र ने दी जान
➤ महाराष्ट्र के ठाणे में 19 वर्षीय बीएससी छात्र अर्नव खैरे ने फांसी लगा ली।
➤ कुछ दिन पहले लोकल ट्रेन में 'मराठी न बोलने' पर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया था।
➤ जयपुर: चौथी मंजिल से गिरी 9 साल की बच्ची
एक निजी स्कूल की बिल्डिंग से गिरने पर 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
CBSE की जांच में सामने आया कि—
➤ बच्ची को 18 महीने से क्लास में बुलिंग झेलनी पड़ रही थी।
➤ सहपाठी उसे बुरे शब्द कहते थे।
➤ स्कूल प्रबंधन ने शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
स्कूलों में बढ़ती मानसिक प्रताड़ना पर गंभीर सवाल
इन घटनाओं ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि—
➤ क्या स्कूल स्टूडेंट्स की मानसिक सुरक्षा का ध्यान रख पा रहे हैं?
➤ क्या शिक्षकों का व्यवहार बच्चों पर अत्यधिक दबाव बना रहा है?
➤ क्या भारत में किशोर मानसिक स्वास्थ्य को पर्याप्त प्राथमिकता दी जा रही है?
