एक ही झटके में सब कुछ खत्म: पति की अर्थी के साथ निकली पत्नी, रास्ते में खुद की भी आई अंतिम विदाई
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 12:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भदोही जिले में नेशनल हाईवे‑19 पर एक भयावह सड़क हादसे ने परिवार को अनकहा सदमा दे दिया। गोपीगंज क्षेत्र के गोपपुर के पास तेज रफ्तार में दौड़ रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर कंटेनर से जा टकराई। इस त्रासदी में दो महिलाओं की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे का पूरा मामला
एंबुलेंस दिल्ली से बिहार की ओर जा रही थी, जिसमें एक व्यक्ति की मृत देह (वरुण) समेत उनका परिवार यात्रा कर रहा था। जैसे ही वाहन गोपीगंज के पास पहुंचे, उसी क्षण तेज रफ्तार के कारण एंबुलेंस सड़क किनारे लगे कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और अंदर सवार लोग भयावह स्थिति में फंस गए।
मारे गए – कौन थे वे?
हादसे में सबसे बड़ा सदमा तब लगा जब जानकारी मिली कि मृतकों में शामिल हैं:
ममता – वरुण की पत्नी
बेबी – परिवार की एक और रिश्तेदार
इन दोनों की मौत मौके पर हुई, जबकि एंबुलेंस चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया।
कंटेनर चालक भी घायल
जिस कंटेनर से टक्कर हुई, उसके ड्राइवर और खलासी को भी चोटें आई हैं। उन्हें भी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया है। परिजन अमित कुमार, जो वरुण के करीबी रिश्तेदार हैं, ने आंखों में आंसू लिये कहा, “वरुण की मौत का गम अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि यह दुःखद हादसा हो गया। ममता और बेबी का अकाल निधन हम सभी के लिए झकझोरने वाला है।” उनका परिवार गहरे सदमे में है और सभी पर भारी रोशनी छायी हुई है।