दिनदहाड़े तलवार से 31 वर्षीय महिला पर हमला, मौत, कैमरे में कैद हुई खौफनाक घटना
punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 03:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में एक भयावह घटना देखने को मिली जिसमें एक दफ्तर जा रही महिला पर दिनदहाड़े तलवार से हमला कर दिया गया और उसकी मौत हो गई। बता दें कि यह भयावह घटना शनिवार को मोहाली के फेज-5 में हुई जहां 36 वर्षीय व्यक्ति ने 31 वर्षीय महिला की तलवार से हमला कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि महिला पर उस समय हमला किया गया जब वह अपने दफ्तर पर जा रही थी।
हमलावर के मकसद का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि एक आदमी, जिसके पास तलवार थी, ने कथित तौर पर सड़क पर महिला पर हमला किया। तलवार लहराने वाले आरोपी को महिला का पीछा करते और फिर उस पर कई बार हमला करते देखा जा सकता है। महिला को कई चोटें आईं, उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Scary visuals: An office going girl is brutally stabbed by sword in Mohali (Punjab).. She died at the spot..
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) June 8, 2024
It seems that the attacker was waiting for her.
This is the condition of law & order in Punjab. But who cares, let's concentrate on who said what about "Farmers… pic.twitter.com/iZEcXtxYU0
आरोपी ने लड़की पर 7-8 बार तलवार से हमला किया और मौके से पैदल ही भाग गया. मृतक की पहचान बलजिंदर कौर (26) के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।