कांग्रेस का तंज, उम्मीद है मोदी सरकार अब लोगों के घरों में ताकझांक से आएगी बाज

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज उम्मीद जताई कि निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार करार देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब मोदी सरकार लोगों के घरों में झांकने से बाज आएगी। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कोर्ट के फैसले पर तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मौलिक अधिकार का दर्जा मिलने से मोदी सरकार अब लोगों की निजी जिंदगी में ताकझांक नहीं कर सकेगी।

उन्होंने ट्वीट किया कि सुप्रीम कोर्ट ने निजता को मूल अधिकार करार दिया है। उम्मीद है कि यह आदेश मोदी सरकार को मेरे किचन और बेडरुम में झांकने तथा निजी स्तर पर होने वाली बातचीत को टेप करने से रोकेगा। गौरतलब है कि कोर्ट की नौ सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा है कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकारों की श्रेणी में आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News