बंपर डिस्काउंट! ACTIVA और SHINE पर ₹18,000 तक की भारी कटौती, कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भी नई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने सभी लोकप्रिय टू-व्हीलर मॉडल्स की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। यह फैसला केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दरों को घटाने के बाद लिया गया है।

सरकार ने टू-व्हीलर पर लगने वाला जीएसटी 28% से घटाकर अब सिर्फ 18% कर दिया है। इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ा है, क्योंकि अब होंडा की बाइक्स और स्कूटर्स पहले के मुकाबले काफी सस्ते हो गए हैं। कंपनी ने कहा है कि जीएसटी में हुई कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

होंडा ने अपने 350 सीसी तक के सभी स्कूटर और मोटरसाइकिल मॉडल्स की एक्स-शोरूम कीमतों में बदलाव किया है। अब ग्राहक अलग-अलग मॉडल्स पर 5,000 रुपये से लेकर करीब 19,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

जानिए किस मॉडल पर कितनी राहत मिली:

अब बात करते हैं कुछ प्रमुख मॉडल्स की –
होंडा शाइन और शाइन 100 डीएक्स जैसी बाइक्स अब पहले से ज्यादा सस्ती हो गई हैं। शाइन की कीमत में करीब 5,600 रुपये की कमी आई है, जबकि शाइन 100 डीएक्स पर लगभग 6,200 रुपये की राहत दी गई है। वहीं, 124 सीसी इंजन वाली बाइक्स पर 7,400 से लेकर 8,400 रुपये तक की कटौती की गई है। यह बाइक्स बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज के साथ आती हैं।

अगर बात स्कूटर की करें तो देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर – Activa – अब और भी सस्ता हो गया है। इसके 110 सीसी मॉडल पर करीब 7,800 रुपये तक की कमी हुई है, जबकि 125 सीसी वाले मॉडल पर लगभग 8,200 रुपये की राहत दी गई है। इसके अलावा, होंडा डियो और होंडा लीवो जैसे मॉडल्स की कीमतों में भी 7,000 से 8,000 रुपये तक की कटौती की गई है।

माइलेज और परफॉर्मेंस वही, लेकिन कीमत अब कम

बदलती कीमतों के बावजूद बाइक्स और स्कूटर्स के इंजन, फीचर्स और माइलेज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। माइलेज की बात करें तो ये टू-व्हीलर 45 से लेकर 70 किमी/लीटर तक की दूरी आराम से तय कर सकते हैं।

नया टू-व्हीलर खरीदने का सही समय

कुल मिलाकर, अगर आप नया टू-व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं तो अब इससे बेहतर मौका नहीं होगा। कीमत में बड़ी कटौती के साथ होंडा की गाड़ियां पहले जैसी ही भरोसेमंद और दमदार बनी हुई हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News