गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किए सख्त आदेश- जांच एजेंसियां अपना पूरा प्रकोप दिखाएं और दोषियों को जल्द सजा दी जाए

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 05:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली ब्लास्ट मामले में कड़ा रुख अपनाया है। शाह ने इस संबंध में सुरक्षा और जाँच एजेंसियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने आदेश दिया है कि इस आतंकी घटना के हर एक दोषी की गहनता से तलाश की जाए।

PunjabKesari

जांच एजेंसियां दिखाएंगी पूरा प्रकोप

सूत्रों के हवाले से खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया है कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जाँच में जुटी एजेंसियों को चेताया है कि वे इस मामले में अपना 'पूरा प्रकोप' (Complete Fury) दिखाएं और सभी दोषियों को जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लाएं।

PunjabKesari

गृह मंत्रालय के इस कड़े रुख से साफ है कि एजेंसियाँ अब इस आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए एक बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू करेंगी। यह आदेश ऐसे समय आया है जब दिल्ली ब्लास्ट के पीछे कट्टरपंथी डॉक्टरों और जैश-ए-मोहम्मद के महिला विंग से जुड़े कई किरदार सामने आ चुके हैं। शाह के निर्देशों से यह सुनिश्चित होगा कि यह जाँच केवल कुछ गिरफ्तारियों तक सीमित न रहे, बल्कि इस साजिश में शामिल अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा जाए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News