लाल किला ब्लास्ट पर अमित शाह का बड़ा बयान- CCTV कैमरों की फुटेज को बारीकी से खंगाला जा रहा
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 09:38 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार देर शाम सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी कार्रवाई और विस्तृत जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घटना की जांच हर संभावित एंगल से की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से खंगाला जा रहा है ताकि दोषियों तक जल्द पहुंचा जा सके।
घटना के बाद अमित शाह देर रात लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) भी पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। अमित शाह ने डॉक्टरों से घायलों के इलाज की जानकारी ली और निर्देश दिया कि इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
लाल किला धमाके के बाद केंद्र सरकार ने मामले की जांच को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के हवाले कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां इस घटना की हर दिशा से जांच कर रही हैं ताकि विस्फोट के पीछे की साजिश और आरोपियों का जल्द पता लगाया जा सके।
अमित शाह ने कहा कि घटनास्थल के सभी सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है और विशेषज्ञ टीमें इलाके के हर कोने को खंगाल रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort Metro Station | Union Home Minister Amit Shah reaches Lok Nayak Hospital pic.twitter.com/fsEEikPh25
— ANI (@ANI) November 10, 2025
गृह मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच में किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है — चाहे वह आतंकी साजिश हो, किसी आपराधिक गिरोह की भूमिका या तकनीकी लापरवाही।
बता दें कि राजधानी दिल्ली सोमवार की शाम फिर एक बार दहल उठी जब शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर जोरदार विस्फोट हुआ। कुछ ही पलों में पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। सायरनों की आवाज, धुआं और चीख-पुकार से वातावरण डर और दहशत से भर गया। इस हमले मे 10 लोगों की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल है।
धमाके के तुरंत बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ पड़े। कई लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है। शुरुआती क्षणों में किसी को लगा कि शायद गैस सिलेंडर फटा है, लेकिन कुछ ही देर में यह साफ हो गया कि यह कोई मामूली धमाका नहीं, बल्कि एक बड़ा विस्फोट था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां हिल गईं और गाड़ियों के अलार्म अपने आप बजने लगे। लोग भय से कांपते हुए अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।
पुलिस और दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके को घेर लिया। घटनास्थल पर एनएसए, एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमें जांच में जुटी हैं।
