स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू... उदयपुर में चाकूबाजी के बाद बड़ा तनाव
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 09:41 AM (IST)
नेशनल डेस्क: राजस्थान के उदयपुर शहर में 10वीं कक्षा के एक छात्र पर उसी स्कूल के एक अन्य छात्र द्वारा चाकू से हमला करने की घटना के बाद स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है। इस घटना के चलते शहर में हिंसा और उपद्रव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसमें कई वाहन जलाए गए हैं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्ठियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है। हमले में घायल छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
डॉक्टर उसकी हालत पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। इस घटनाक्रम के मद्देनजर, प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। पुलिस ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है, जिसके तहत चार या उससे अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर पाबंदी है। साथ ही, इंटरनेट सेवा को शनिवार रात 10 बजे तक बंद कर दिया गया है ताकि अफवाहों और गलत सूचनाओं के फैलने को रोका जा सके। सभी सरकारी और निजी स्कूलों तथा कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इस आदेश में कहा गया है कि "सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 17 अगस्त 2024 से अग्रिम आदेश तक अवकाश घोषित किया जाता है।" निर्देशों की अवहेलना करने वाले संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद, उदयपुर में हिंसा को रोकने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है और विभिन्न इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार, हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है। दोनों छात्रों के बीच किसी विवाद के बाद एक छात्र ने चाकू से हमला किया।
घटना के बाद कई हिंदू संगठनों के लोग भीड़ में इकट्ठा हो गए और कड़ी कार्रवाई की मांग की। अश्विनी बाजार सहित अन्य इलाकों में उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगा दी। पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं।