School Holidays: छात्रों को राहत... स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां, अब 15 जनवरी को खुलेंगे School

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 09:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजस्थान में ठंड और घने कोहरे को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। जयपुर समेत 12 जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 1 से 5 दिनों तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। दौसा और अजमेर में शीतलहर के चलते 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। भरतपुर में स्कूल 9 जनवरी तक बंद रहेंगे।

 स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित
धौलपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं और चुरू में 7 से 11 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और करौली में 7 से 9 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। करौली में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित करने के आदेश दिए गए हैं।

 बिहार में सभी स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे।
बिहार में पटना में कक्षा 8 तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। गया, सारण, और भोजपुर में 9 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान हुआ है। यूपी के लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि फर्रुखाबाद और लखीमपुर खीरी में स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। अब सभी स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे।

प्रशासन ने आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं और अवकाश का उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News