दिल्ली-NCR में तेज बारिश के बाद आज नोएडा के सभी स्कूलों की छुट्टी, कई इलाकों में जल भराव की समस्या

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 07:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह जमकर हुई बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एक बड़ा फैसला.  बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। डीएम ने 12वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में घने बादल छाए हुए जिसके बाद झमाझम बारिश हुई।  बरसात के साथ-साथ अंधेरा छाने के कारण सुबह लोगों को दिल्ली-NCR में गाड़ी चलाने में भी परेशानी हुई। बारिश के कारण दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में जल भराव की समस्या भी सामने आई है।

बता दें कि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने पहले ही अलर्ट में कहा था कि पिछले 48 घंटों से पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी (बीओबी) पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।  

वहीं, दिल्ली में यमुना तो एनसीआर में हिंडन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। दिल्ली में यमुना के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन नदी में आई बाढ़ से बड़ी आबादी प्रभावित हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News