जम्मू कश्मीर: हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी हरून अब्बास ढेर, डीजीपी ने दिया ये बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 08:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने घाटी से जुड़े मामलों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज एक मेजर ऑपरेशन हुआ है, जिसमें हारून अब्बास मारा गया है। ये नवंबर में प्रहार ब्रदर्स की किलिंग में शामिल था। जनवरी 2019 को चंद्रकांत को मारा गया, इसमें भी ओसामा और हारून का ही हाथ था।

डीजीपी ने कहा, 'हरून बहुत अच्छे तरह से एक्टिव हो गया था, इसका साथी अभी नहीं पकड़ा गया है। डोडा की पुलिस को मैं बधाई देता हुं. हमाद खान का खात्मा 6 तारीख को हुआ। बडगाम में आदिल मारा गया। आबिद का हाईवे पर पकड़ा जाना भी अच्छा था। बता दें कि हरून, हिज्बुल मुजाहिदीन डोडा का जिला कमांडर था।

डीजीपी ने कहा कि देविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलवामा में उसको एक मेडल मिला था जिसको हम वापस लेने की मांग करेंगे क्योंकि यह ऐसे कार्य में संलिप्त था। बाकी चीजों की जानकारी आपको जांच टीम देगी और समय पर दे देगी। हमने इसलिए एनआईए को यह केस देने कि सिफारिश की क्योंकि वाईडर लेवल की जांच इसमें जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News