जम्मू-कश्मीरः किश्तवाड़ में चीनी ग्रेनेड के साथ हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 10:30 PM (IST)

किश्तवाड़/जम्मूः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों ने एक चीनी ग्रेनेड के साथ प्रतिबंधित आतंकी समूह हिजबुल मुजाहिदीन के एक सहयोगी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आतंकी सहयोगी की पहचान किश्तवाड़ के छार चेरजी गांव के मोहम्मद यूसुफ चौहान के रूप में हुई है। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी गतिविधियों में मोहम्मद यूसुफ चौहान की संलिप्तता की सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ पुलिस की टीम ने जिले के चेरजी, चिचा और पदयारना इलाकों में तलाशी अभियान चलाया और हिजबुल सहयोगी को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि उसके द्वारा खुलासा किए जाने पर पुलिस ने चेरजी इलाके से एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News