बुरहान वानी की माैत के बाद भी कश्मीर में कायम है उसका ''खाैफ''
punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 11:21 AM (IST)

जम्मू: हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के एक साल बाद भी कश्मीर में उसका खाैफ कायम है। एेसा इसलिए कि बुरहान की मौत के बाद भी सुरक्षाबलों को सुकून नहीं है और खतरा अभी भी मंडरा रहा है। इसलिए घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। हालांकि इससे पहले किसी आतंकी की बरसी पर इस तरह के कड़े सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए। बुरहान को 8 मई, 2016 को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था, जिसके बाद घाटी में कई महीनों तक हिंसा होती रही थी।
'पूरे हफ्ते प्रदर्शन करने का ऐलान'
बुरहान की बरसी पर अलगाववादियों और आतंकी संगठनों के इस दिन कार्यक्रम करने की खबर हैं। हुर्रियत नेताओं और हिजबुल के सुप्रीम कमांडर सैयद सलाहुद्दीन ने 8 जुलाई को घाटी में बंद और पूरे हफ्ते प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। कई जगहों खासकर दक्षिणी कश्मीर में कई पोस्टर्स देखें जा रहे हैं, जिनमें बुरहान की तस्वीर के साथ लिखा है 'गो इंडिया गो बैक' और 'वी वॉन्ट फ्रीडम'।
'सुरक्षाबलों को सता रही यह चिंता'
इसके अलावा सुरक्षाबलों को इन दिनों दाे बाताें की चिंता सता रही है। पहली यह कि बुरहान की मौत का दिन यादगार बनाने के लिए आतंकी कहीं हमला न कर दें, जबकि दूसरी यह कि वह एक विरोध प्रदर्शन आयोजित कर सकते हैं जो परंपरा का रूप न ले ले। इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को सभी सोशल मीडिया साइटों को 7 जुलाई रात 10 बजे से अगले आदेश तक ब्लॉक रखने या उनकी सेवाएं बंद रखने का निर्देश दिया है।