पंचायत चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवारों को धमकी, आतंकी संगठन हिजबुल ने जारी किया वीडियो

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 09:56 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में आतंकियों द्वारा अब पुलिस के बाद के पंचायत चुनाव में खडे हुए उम्मीदवारों को धमकी दी जा रही है। जारी वीडियो में कहा है कि जिस किसी ने चुनाव में नामांकन किया है वो अपना नाम वापस ले लें, नहीं तो इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा। इससे पहले लश्कर ने बीते दिनों एक आडियो जारी कर पुलिस वालों को धमकी दी थी और तीन दिन के अंदर अंजाम भुगतने के लिए भी कहा था। उन्होंने कहा था कि सुरक्षाकर्मियों की ओर से आतंकियों के घर में तोडफ़ोड़ पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।


हिजबुल आतंकी ने ऑडियो में कहा था कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अन्य सभी सुरक्षाबलों के साथ-साथ केंद्र सरकार में काम करने वाले उन सभी कश्मीरियों की हत्या कर देंगे जो अगले 3 दिनों के अंदर इस्तीफा नहीं देंगे। उसने कहा था कि भारत की सरकार एक साजिश के तहत लोगों को एसपीओ बना रही है। कई विभागों में रिक्तियां हैं, लेकिन पुलिस बल में ही भर्तियां हो रही हैं। नाइकू ने सभी एसपीओ से कहा कि वे उग्रवादियों की सूचना पुलिस को न दें और फौरन नौकरी छोड़ दें, वरना गंभीर परिणाम होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News