भारत के पहले दलित सूचना आयुक्त बने हीरालाल सामरिया, राजस्थान से है नाता

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 09:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी हीरालाल सामरिया को सोमवार को मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई। यह पद वाई के सिन्हा का कार्यकाल तीन अक्टूबर को पूरा होने के बाद से ही रिक्त था। सामरिया ने बाद में दो सूचना आयुक्तों को भी पद की शपथ दिलाई। सामरिया पहले दलित हैं, जिन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है। वह केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे थे। तेलंगाना कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी, सामरिया भारत सरकार में श्रम और रोजगार सचिव के रूप में सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने सात नवंबर, 2020 को सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली थी।

राष्ट्रपति भवन में सामरिया के शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह सहित अन्य गणमन्य लोग मौजूद थे। उच्चतम न्यायालय ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) और राज्य सूचना आयोगों (एसआईसी) में रिक्त पदों को भरने के लिए कदम उठाने का केंद्र एवं राज्य सरकारों को निर्देश देते हुए 30 अक्टूबर को कहा था कि ऐसा नहीं होने पर सूचना का अधिकार कानून ‘निष्प्रभावी' हो जाएगा।

सीआईसी और राज्य सूचना आयोगों (एसआईसी) में रिक्तियों को गंभीरता से लेते हुए प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को सभी राज्यों से सूचना आयुक्तों की स्वीकृत संख्या, वर्तमान में रिक्तियों और वहां लंबित मामलों की कुल संख्या सहित विभिन्न पहलुओं पर विवरण एकत्र करने को कहा था। सामरिया ने सोमवार को सीआईसी प्रमुख का पदभार ग्रहण किया और केंद्रीय सूचना आयोग में आयोजित एक शपथ ग्रहण समारोह में दो सूचना आयुक्तों - आनंदी रामलिंगम और विनोद कुमार तिवारी को पद की शपथ दिलाई।

सूचना आयुक्त के रूप में आयोग में शामिल होने वाली रामलिंगम पहले भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर थीं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (ऑनर्स) किया है। भारतीय वन सेवा में हिमाचल प्रदेश कैडर के 1986 बैच के अधिकारी तिवारी पहले कोयला मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर थे। उनके पास विज्ञान में स्नातक और भूविज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि है। दो सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के बावजूद आयोग में छह सूचना आयुक्तों के पद रिक्त हैं। आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के साथ अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं। मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त 65 वर्ष की आयु तक पद पर बने रह सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News