भारत-पाक के बीच कैदियों की सूची का आदान-प्रदान, 709 बंदियों की पहचान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 07:26 PM (IST)

International Desk: पाकिस्तान और भारत ने एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची का मंगलवार को आदान-प्रदान किया तथा इसके तहत इस्लामाबाद ने 193 मछुआरों सहित 246 भारतीय या भारतीय माने जाने वाले कैदियों के नाम सौंपे। विदेश कार्यालय के एक बयान के अनुसार, 2008 के राजनयिक सहायता समझौते के तहत दोनों देशों को प्रत्येक वर्ष एक जनवरी और एक जुलाई को एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची साझा करनी होती है।

 

विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक प्रतिनिधि को 246 भारतीय या भारतीय माने जाने वाले कैदियों की सूची सौंपी है। विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘आज पाकिस्तान और भारत ने राजनयिक माध्यमों से एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची का आदान-प्रदान किया।'' इसके साथ ही, भारत ने नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक राजनयिक को 463 पाकिस्तानी या पाकिस्तानी माने जाने वाले कैदियों की सूची साझा की। इनमें 81 मछुआरे भी शामिल हैं। पाकिस्तान ने उन सभी पाकिस्तानी कैदियों और मछुआरों की तत्काल रिहाई और स्वदेश वापस भेजे जाने की मांग की है, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है और जिनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि हो चुकी है।

 

विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘दिव्यांग और मानसिक रोगों से पीड़ित कैदियों सहित पाकिस्तानी माने जाने वाले सभी कैदियों के लिए विशेष राजनयिक सहायता का अनुरोध किया गया है, ताकि उनकी राष्ट्रीयता की शीघ्र पुष्टि हो सके।'' उसने कहा, ‘‘भारत से उसकी जेलों में बंद सभी पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया है।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News