हाथों में लाठियां लेकर पार्कों में गए हिंदू संगठन, वैलेंटाइन डे के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन; पुतला भी फूंका

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अखिल भारत हिंदू महासभा समेत कई हिंदू संगठनों ने वैलेंटाइन डे के विरोध में शुक्रवार को आगरा की सड़कों पर एवं पार्कों में प्रदर्शन किया तथा पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे को "पश्चिमी सभ्यता थोपे जाने" के रूप में वर्णित करते हुए इसका विरोध किया और विरोध के प्रतीक के रूप में इसका पुतला जलाया।

हिंदू संगठनों का यह विरोध प्रदर्शन सुभाष पार्क से शुरू हुआ, जहां विरोध के प्रतीक के तौर पर ‘वैलेंटाइन डे' का पुतला जलाया गया। इसके बाद, कार्यकर्ताओं ने इस दिन से जुड़ी "अश्लीलता" के खिलाफ विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों में से कुछ के हाथों में लाठियां थीं और वे शहर भर के विभिन्न पार्कों में गए।
PunjabKesari
अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "वेलेंटाइन डे पश्चिमी संस्कृतियों से उधार लिया गया उत्सव है, जिसका हमारी सभ्यता में कोई स्थान नहीं है। इस दिन पार्क अभद्रता के केंद्र बन जाते हैं। हम ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसा करने वालों को सबक सिखाएंगे।"
PunjabKesari
पार्कों में बैठीं लड़कियां भागीं
वहीं,  बिहार की राजधानी पटना में भी वैलेंटाइन-डे के मौके पर पार्कों में लड़के और लड़कियां पहुंचे थे, लेकिन इसी बीच वहां शिव भवानी सेना के सदस्य लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। भवानी सेना के सदस्यों को देखकर लड़कियां और अन्य युवक मौके से भाग निकले।

दरअसल, हिंदू संगठन शिव भवानी सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न पार्कों में लाठी-डंडों के साथ गश्त शुरू की थी। इसी कड़ी में शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता स्वामी सहजानंद सरस्वती पार्क किदवईपुरी में पूरी टीम के साथ लाठी लेकर पहुंचे। इस पार्क में कुछ लड़कियां और लड़के बैठे हुए थे। जब लड़कियों ने भवानी सेना के लोगों को लाठी लेकर आते देखा तो तुरंत उठकर मौके से भाग निकले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News