बांग्लादेश में हिंदू कारोबारी की कंक्रीट के स्लैब से पीट-पीटकर हत्या, शव पर डांस कर मनाया हत्या का जश्न

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 10:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पुराने इलाके में एक हिंदू कारोबारी लाल चंद सोहाग को भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना दिनदहाड़े मिटफोर्ड अस्पताल के सामने हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हमलावरों ने सोहाग को कंक्रीट के स्लैब से मार-मारकर हत्या कर दी, और इसके बाद शव पर नाचते हुए भी नजर आए।

भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या, वसूली का आरोप

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, हमलावरों पर जबरन वसूली करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो के पास अवैध हथियार भी मिले हैं। मृतक लाल चंद की बहन मंजूआरा बेगम ने कोतवाली थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में कुल 19 नामजद और 15-20 अज्ञात आरोपियों को शामिल किया गया है।

छात्रों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

इस घटना के विरोध में ढाका की प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ जैसे BRAC, NSU, ईस्ट वेस्ट और ढाका यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अंतरिम सरकार की निष्क्रियता और कानून व्यवस्था में विफलता के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। छात्रों ने नारे लगाए, “किसने इन दरिंदों को हत्या का अधिकार दिया?”

BNP कार्यकर्ताओं की संलिप्तता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के युवा मोर्चे के कुछ कार्यकर्ता इस हत्या में शामिल हैं। लाल चंद भी पूर्व में BNP से जुड़े थे। पार्टी ने आरोपितों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पहले भी हुई है भीड़ की ऐसी हिंसा

इस महीने की शुरुआत में ही मध्य कुमिला के मुरादनगर इलाके में भी एक महिला और उसके दो बच्चों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उन पर नशीली दवाओं के कारोबार का आरोप था।

अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले

2024 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हिंसक आंदोलन के बाद से बांग्लादेश में भीड़ हिंसा के मामले तेजी से बढ़े हैं। बांग्लादेश हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद के अनुसार, 4 अगस्त 2024 से अब तक 330 दिनों में अल्पसंख्यकों के खिलाफ 2442 हिंसक घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में हत्या, महिलाओं पर यौन हमले, धार्मिक स्थलों पर हमले और संपत्ति हड़पने जैसी घटनाएं शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News