हिमाचल चुनावः कांग्रेस ने जारी की 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट?

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 11:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 17 उम्मीदवारों की दूसरी जारी की। पार्टी अब तक कुल 63 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। राज्य में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं। दूसरी सूची के अनुसार, शिमला से हरीश जनार्थ, बिलासपुर से भूम्बेर ठाकुर, धरमपुर से चंद्रशेखर और नालागढ़ से हरदीप सिंह बाबा को टिकट दिया गया है। कई अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे गए हैं। गत मंगलवार को पार्टी ने अपने 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।
PunjabKesari
पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची के मुताबिक, विक्रमादित्य सिंह को उनकी मौजूदा सीट शिमला ग्रामीण से एक बार फिर टिकट दिया गया है। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को उनके मौजूदा विधानसभा क्षेत्र हरोली से उम्मीदवार बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी। मौजूदा विधानसभा में भाजपा के 43, जबकि कांग्रेस के 22 सदस्य हैं। सदन में दो निर्दलीय सदस्य और माकपा का एक सदस्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News