हिमाचल में बारिश का 'रौद्र रूप': कुल्लू-मनाली में हाईवे और इमारतें बहीं, Video में कैद हुआ डरावना मंजर
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 05:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लगातार हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया है। व्यास नदी के उफान से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। कुल्लू-मनाली में एक बार फिर कुदरत का रौद्र रूप देखने को मिला है जहां कई किलोमीटर लंबा हाईवे, इमारतें और एक फुट ब्रिज पानी में बह गए हैं।
व्यास नदी की तबाही: हाईवे और घर बहे
व्यास नदी में आए तेज उफान ने कुल्लू-मनाली NH-3 को बुरी तरह प्रभावित किया है। लगभग 3 किलोमीटर का हाईवे पूरी तरह बह गया है और नदी का रुख अब सड़क की तरफ मुड़ गया है। इससे पास के एक निजी होटल को भी खतरा पैदा हो गया है। मनाली के बाहंग क्षेत्र में एक दो मंजिला इमारत भी नदी में समा गई।
मनाली में तबाही के निशान
— Kamlesh Mishra | कमलेश मिश्रा (@KamleshMSU) August 26, 2025
भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने हिमाचल के मनाली का हाल बेहाल कर दिया है। सड़कें टूट गईं, घर जमींदोज़ हो गए और चारों ओर तबाही का मंजर है।
प्रकृति का यह रूप हमें चेतावनी दे रहा है कि समय रहते पर्यावरण संरक्षण पर गंभीर कदम उठाना होगा।
सुरक्षित रहें, सतर्क… pic.twitter.com/MgNELiCr8g
⚠️ हिमाचल में हालात बिगड़े:
— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) August 26, 2025
48 घंटे की लगातार बारिश के बाद पंडोह डैम से पानी छोड़ा गया, बहाव बेहद तेज़। कई सड़कें बंद, चंडीगढ़-मनाली हाईवे पूरी तरह ठप।
⛈️ मौसम अब भी खराब, लोग यात्रा से बचें और सुरक्षित रहें।#FloodAlert pic.twitter.com/SvAgo0Hpai
इससे पहले भी सुबह यहां दो रेस्टोरेंट और दो दुकानें गिर चुकी थीं। दवाड़ा के पास व्यास नदी पर बना एक फुट ब्रिज भी नदी की तेज लहरों में बह गया। यह पुल लारजी पावर हाउस तक जाने का एकमात्र जरिया था।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के मनाली के 14 मील में ब्यास नदी का पानी बढ़ने से आबादी वाले इलाके में घुस गया है. #HimachalPradesh #Kullu pic.twitter.com/AzlXLiyQqF
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) August 26, 2025
पंडोह डैम से छोड़ा गया पानी, जारी हुआ अलर्ट
व्यास नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) ने पंडोह डैम के सभी पांच गेट खोल दिए हैं। डैम से करीब 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नदी में सिल्ट की मात्रा ज्यादा होने के कारण पंडोह डैम से विद्युत उत्पादन भी रोकना पड़ा है।
मनाली के रायसन में एक होटल को खतरा. इस होटल के नीचे जहां ब्यास नदी बह रही है, वहां पर नेशनल हाईवे था, जो कि बह गया है.#MANALI #KULLU #himachalfloods #HimachalNews pic.twitter.com/ciG8utU6Zi
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) August 26, 2025
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी और नालों से दूर रहें। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 27 अगस्त की सुबह तक डैम की फ्लशिंग जारी रहेगी। लगातार हो रही बारिश, भूस्खलन और नदी के तेज बहाव ने कुल्लू-मनाली में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है लेकिन बढ़ता जलस्तर खतरा और बढ़ा रहा है।