अब 1 दिसंबर तक टोल फ्री रहेंगे सभी हाईवे

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्ली: 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों का इस्तेमाल गुरुवार रात 12 बजे से बंद हो जाएगा। इस तरह नोटबंदी का पहला फेज पूरा हो जाएगा। हालांकि सरकार इस राहत को बढ़ाने पर विचार कर रही है। शाम तक इस पर फैसला आ सकता है। वहीं दूसरी ओर सरकार ने अब 1 दिसंबर तक सभी हाईवे टोल फ्री करने की घोषणा कर दी है।

बता दें कि 8 नवंबर को पीएम नरेंद् मोदी ने नोटबंदी का ऐलान हुआ था। तब सरकार ने पुराने नोटों को अस्पताल, रेलवे-एयरपोर्ट-सरकारी बसों के टिकट काउंटर और पेट्रोल पंप समेत 17 जगहों पर चलाने की छूट दी थी, जिसकी मियाद आज खत्म हो रही है। हालांकि खबर है कि सरकार इसे मियाद और आगे और बढ़ा सकती है क्योंकि आम जनता को अभी तक इस मामले में पूरी तरह से राहत नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News